रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में मुुंबई के बल्लेबाज शिवम
दूबे ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से ये जता दिया कि वो कितने काबिल हैं। इस सीजन में
वो लगातार ये साबित कर रहे हैं कि वो बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने की
काबिलियत रखते हैं।
इस मैच में
बड़ोदा के खिलाफ मुंबई ने पहली पारी में 465 रन बनाए जिसके जबाव में बड़ोदा की टीम 436 रन पर ऑल आउट हो
गई। दूसरी पारी में मुंबई के दो विकेट सिर्फ 20 रन पर गिर गए और टीम को मध्यक्रम के बल्लेबाज से
आशा थी। इस मौके का फायदा उठाते हुए मुंबई के मध्यक्रम के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम
दूबे ने 59 गेंदों पर 76 रन बनाए।
उन्होंने अपनी इस पारी में दो चौके और आठ छक्के लगाए। इसमें से पांच छक्के
उन्होंने बड़ोदा के बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह की गेंदों पर लगाए। शिवम ने
उनकी पहली पांच गेंदों पर ये छक्के जड़े। हालांकि छठे गेंद पर वो ऐसा नहीं कर पाए
और चूक गए।
No comments:
Post a Comment